BSNL: ग्राहकों को तोहफा, ₹365 वाले रिचार्ज में दी जाएगी 1 साल की फ्री कॉलिंग सुविधा

नई दिल्ली, टेक डेस्क । बीएसएनएल के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लेकर आया है. यह प्रीपेड प्लान ₹365 में आता है. जिस पर 365 दिन यानी कि 1 साल की वैधता मिलती है.

BSNL

जानिए ₹365 वाले रिचार्ज के बारे में

इस रिचार्ज प्लान पर रोजाना के हिसाब से मात्र ₹1 खर्च आएगा. ₹365 वाले बीएसएनएल के प्रीपेड रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यह रिचार्ज प्लान कोंबो पैक के साथ आता है. जिसके तहत शुरुआती 60 दिनों के लिए रोजाना 250 मिनट दिए जाएंगे. इसमें दिल्ली मुंबई के लिए लोकल एसटीडी नेशनल रोमिंग कॉल शामिल है.वही 250 मिनट रोजाना के खत्म हो जाने के बाद यूजर से बेस प्लान टैरिफ के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा.

इस प्लान पर डेली 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. लेकिन 2GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटाकर 80kbps कर दी जाती है. इस प्लान में रोजाना सो s.m.s. की फ्री सुविधा दी जाती है. बीएसएनल का ₹365 वाला रिचार्ज प्लान चुनिंदा टेलीकॉम सर्किल के लिए ही होगा.

जाने किन राज्यों में दी जाएगी इस प्लान की सुविधा

जिसे BSNL की केरल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. इस रिचार्ज प्लान की सुविधा आंध्र प्रदेश असम, बिहार,हरियाणा, तमिलनाडु, चेन्नई,पश्चिम बंगाल, चेन्नई, छत्तीसगढ़,यूपी आदि अन्य राज्यों में दी जाएगी. BSNL की तरफ से हाल ही में 2,399 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को खासकर छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए पेश किया गया था. इस प्लान के तहत ग्राहकों को 600 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है.

इस रिचार्ज प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए रोजाना 250मिनट दिए जाते हैं. साथ ही रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जाती है. हालांकि इस प्लान के साथ कोई डाटा नहीं मिलता है. ऐसे में इंटरनेट के लिए आपको नॉर्मल रेट पर डेटा एक्सेस करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!