हिसार में जिला परिषद चैयरमैनी को लेकर BJP- JJP आमने सामने, इस दिन होगा चुनाव

हिसार | हिसार में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. हैरानी की बात यह है कि पहली बैठक में एक भी पार्षद नहीं पहुंचा था, जिससे जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए निर्णय नहीं हो सका. सभापति पद के लिए BJP और JJP आमने-सामने हैं. भाजपा खेमे के पार्षद हिमाचल दौरे पर गए हैं और जेजेपी पार्षद राजस्थान घूम रहे हैं.

sarpanch election chunav

हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड दौरे पर हैं पार्षद

हिसार के पार्षद तीन गुटों में बंटे हुए हैं जो हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों के दौरे पर हैं. उन्हें चुनाव के दिन 20 जनवरी को ही शहर आना होगा. अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा की ओर से सोनू सिहाग, आशीष कुक्की, महंत दर्शनगिरी के नाम चर्चा में हैं जबकि जेजेपी की ओर से सुनील मुंड का नाम आगे है. कहा जाता है कि बीजेपी और जेजेपी दोनों में 10 से 12 पार्षदों के गुट हैं.

बताया जा रहा है कि बीजेपी समर्थित पार्षद हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन पर हैं और जजपा के पार्षद भी राजस्थान के दौरे पर हैं. भाजपा पार्षद दो गुटों में अलग- अलग जगहों पर हैं इसी तरह जजपा पार्षद भी दो गुटों में अलग-अलग जगहों पर बताए जा रहे हैं. कांग्रेस समर्थित 4 पार्षद निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. तटस्थ रहे 4 पार्षदों पर दोनों गुटों की खींचतान चल रही है. फतेहाबाद जिला परिषद की तर्ज पर जजपा और भाजपा भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी आपस में बांट सकती हैं लेकिन दोनों दल समर्थित अध्यक्ष की कुर्सी अपने पाले में रखना चाहते हैं.

इस बार कोरम की जरूरत नहीं होगी

जिला परिषद चुनाव में 30 पार्षद चुने गए हैं जो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. अगर 20 जनवरी की बैठक में सभी पार्षद शामिल होते हैं तो बहुमत के लिए 16 पार्षदों के समर्थन की जरूरत होगी. पहली बैठक में दो तिहाई पार्षदों का कोरम जरूरी था इस बैठक के लिए कोरम की जरूरत नहीं होगी.

जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर पहली बैठक 22 दिसंबर को बुलाई गई थी. जिपं कार्यालय में बुलाई गई बैठक में एक भी पार्षद नहीं पहुंचा जिसके चलते एडीसी नीरज ने चुनाव स्थगित कर अगली तारीख 20 जनवरी दी. पहली बैठक में दो तिहाई पार्षदों का कोरम होना जरूरी था जबकि इस बैठक के लिए कोरम की जरूरत नहीं होगी. बहुमत संख्या वाले पार्षद का चयन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!