राजस्थान में जन्म लेकर हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में छा गए थे राजू पंजाबी, पढ़े उनके जीवन का पूरा सफ़र

हिसार | हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी (Raju Punjabi) अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं रहे. सिंगर राजू पंजाबी का पीलिया की बीमारी के चलते 22 अगस्त को निधन हो गया. वे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के रहने वाले थे. हरियाणवी गानों की वजह से वे काफी मशहूर थे. देसी- देसी ना बोल्या कर छोरी रै… जैसे कई प्रकार के उन्होंने गाने बनाए थे जिन्हें लोगों ने भरपूर प्यार व समर्थन दिया था.

Raju Punjabi

विदेशों में भी सुने जाते थे राजू पंजाबी के गाने

राजू पंजाबी की अभी उम्र लगभग 40 वर्ष थी. जिनका अंतिम संस्कार 22 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे रावतसर के खेत्रपाल मंदिर के पास किया गया. राजू पंजाबी काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके गानों को लोग हरियाणा में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुनते थे.

22 अगस्त को हुआ अंतिम संस्कार

इलाज कराने के बाद वह अस्पताल से घर चले गए लेकिन फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया. फिर अलसुबह उनकी मौत हो गई. पार्थिव शरीर को उनके पैतृक शहर राजस्थान के रावतसर लाया गया है, जहां उनका 22 अगस्त को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

10 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं राजू पंजाबी

राजू पंजाबी हरियाणवी- पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थे. राजस्थान में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके निधन से तीनों राज्यों में शोक की लहर है. राजू ने 10 हजार से ज्यादा गाने गाए थे.

1990 में हुआ था राजू पंजाबी का जन्म

बता दें कि सिंगर राजू पंजाबी का जन्म साल 1990 में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी यहीं से की. फिलहाल, वह हिसार में कैमरी रोड पर रहते थे. राजू पंजाबी का आखिरी गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद रिलीज किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!