7 जुलाई को विवाह बंधन में बंधेंगी बॉक्सर स्वीटी बूरा, इस कबड्डी खिलाड़ी के संग लेगी सात फेरे

हिसार | इंटरनेशनल लेवल पर अपने मुक्कों से विरोधियों को धराशाई करने वाली हरियाणा की मुक्केबाज स्वीटी बूरा शादी के बंधन में बंधने जा रही है. हिसार जिलें के गांव घिराय और वर्तमान में सेक्टर-4 निवासी स्वीटी बूरा 7 जुलाई को भारतीय कबड्डी टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन को आरंभ कर रही है. दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी है. वहीं शादी को लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है और शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

sweety boora

बता दें कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर कई पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली मुक्केबाज स्वीटी बूरा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. स्वीटी ने बताया कि वो चीन में सितंबर माह में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटी हुई थी लेकिन कोरोना की वजह से गेम्स पोस्टपोन हो गए हैं. उन्होंने बताया कि शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी लेकिन वो खेलना जारी रखेंगी.

दीपक हुड्डा ने संघर्ष से पाया मुकाम

एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले दीपक हुड्डा ने बताया कि बचपन में उनके परिवार ने बहुत संघर्ष किया है. पिता ने खेतों में मेहनत कर हमें पढ़ाया लिखाया और जिंदगी में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया. उन्हें बचपन से ही कबड्डी खेलना पसंद था और इसके लिए उन्होंने मैदान में कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया है.

दीपक हुड्डा ने बताया कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किया गया उनका जुनून देश के लिए खेलने में बदल गया. बता दें कि दीपक हुड्डा ने भारतीय कबड्डी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5 गोल्ड मेडल और एक ब्रांज मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. दीपक हुड्डा ने अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले गुरु कोच जगमाल सिंह और उसके बाद कोच बलवान सिंह को दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!