हरियाणा के इस जिले से दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर चली हीटर वाली बसें, ठंड से यात्रियों को मिलेगी राहत

हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों को आरामदायक सफर मिलें. इस दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, जहां गर्म मौसम में यात्रियों को उमस भरी गर्मी और पसीने से राहत दिलाने के लिए AC बसों का संचालन किया जा रहा है तो वहीं अब कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए एक और जरूरी फैसला लिया है.

Haryana Roadways AC Bus

बसों में मिलेगी हीटर की सुविधा

हरियाणा रोडवेज विभाग ने ठंड के मौसम को देखते हुए एसी बसों में हीटर लगवा दिए हैं. ऐसी 6 बसों को हिसार से दिल्ली और चंडीगढ़ के रूट पर उतारा गया है. इन बसों में हीटर लगने से यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली ठंड से राहत मिलेगी. वहीं, यात्रियों ने भी विभाग की इस सराहनीय पहल का स्वागत किया है.

AC के साथ हीटर वाली बसें

हिसार रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि हिसार डिपो के बेड़े में ऐसी 10 बसें शामिल होनी है. फिलहाल, 6 बसें पहुंच चुकी है और इन्हें चंडीगढ़ और दिल्ली रूट पर संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज ने अब ऐसी बसों की शुरुआत कर दी हैं, जिनमें एसी के साथ- साथ हीटर भी लगे हैं. जैसे गर्मियों में यात्रियों को एसी बसें राहत देती है, ठीक वैसे ही हीटर वाली बसें यात्रियों को कड़कड़ाती ठंड से निजात दिलाने में मददगार साबित होगी.

हिसार रोडवेज डिपो के स्टैंड प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एसी व हीटर वाली 6 बसें डिपो में पहुंच चुकी है और बाकी चार भी जल्द पहुंचेगी. 52 सीटर इन बसों को चंडीगढ़ और दिल्ली के रूट पर चलाया जा रहा है और बहुत जल्द गुरुग्राम के लिए भी ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!