ईनेलो ने जारी किया संकल्प पत्र; महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के लिए की हैरतअंगेज घोषणाएं

चंडीगढ़ | हरियाणा में कई बार सत्ता में रह चुकी इंडियन नेशनल लोकदल (ईनेलो) ने सोमवार को बदलाव के “10 संकल्प” नाम से एक संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में इनेलो ने बुजुर्गों को साढ़े सात हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया है. अपने संकल्प पत्र में योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ- साथ बेघरों के लिए 10- 100 गज के घर बनाने का भी वादा किया है.

INLO

बीजेपी और जेजेपी गठबंधन से उठा भरोसा

इनेलो के संकल्प पत्र में किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने, नियमित एवं प्रचुर जलापूर्ति के लिए वाटर वर्क्स का निर्माण करने और बेरोजगार युवाओं को 21,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का संकल्प लिया गया है. अभय सिंह चौटाला का कहना है कि पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. लोगों का बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार से भरोसा उठ चुका है और कांग्रेस को पहले ही नकार दिया गया है. ऐसे में जनता प्रदेश में बदलाव लाएगी और इनेलो की सरकार बनाएगी.

महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पार्टी के घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए सत्संग भवन बनाने का बड़ा वादा किया है. हर शहर और गांव में ऐसी बुजुर्ग महिलाएं होती हैं, जिन्हें दिन और शाम के समय समय काटना मुश्किल हो जाता है. ऐसी महिलाएं एक साथ बैठकर अपने सुख- दुख साझा करती हैं.

सत्संग भवन के निर्माण से इन महिलाओं को एक साथ बैठकर भगवान की पूजा करने और एक- दूसरे के सुख- दुख को साझा करने के लिए एक स्थायी स्थान मिल जाएगा. इनेलो प्रमुख और पांच बार के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से सलाह के बाद अभय चौटाला ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है.

मुफ्त गैस सिलेंडर और मिलेगी बिजली

इनेलो ने हर घर में मुफ्त गैस सिलेंडर देने के साथ- साथ महंगे बिजली बिल से भी राहत दिलाने की बात कही है. इनेलो ने महिलाओं को 1,100 रुपये मासिक भत्ता देने का भी वादा किया है, जिससे पता चलता है कि आने वाले चुनावों में इनेलो का पूरा फोकस महिलाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने पर होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!