सिवानी बोलान गौशाला की शर्मनाक करतूत, चलते वाहन से बछड़ों को बीच सड़क पर फेंका, 3 की मौत

अग्रोहा । अग्रोहा खंड से एक गऊशाला की बेहद ही दर्दनाक व शर्मनाक भरी करतूत का मामला सामने आया है. अग्रोहा- भूना सड़क पर गांव कुलेरी के पास रात के समय चलते वाहन से 10 बछड़ों को फेंक दिया गया. इस दर्दनाक घटना में 3 बछड़ों ने मौके पर ही प्राण त्याग दिए जबकि एक बछड़े को कुत्तों ने नोच खाया. सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने मामले की सूचना गौपुत्र सेना को दीं. जब बछड़ों के कान पर लगे टैग को स्कैन किया गया तो पता चला कि यह बछड़े सिवानी बोलान स्थित श्री शुक्रगिरी गौशाला के हैं.

hisar news 4

बछड़ों के कान पर लगे टैग से हुआ खुलासा

सूचना मिलते ही गौपुत्र सेना की टीम मौके पर पहुंची और घायल बछड़ों को अग्रोहा गौशाला में लेकर आएं. जब गौपुत्र सेना के सदस्यों ने बछड़ों के कान पर लगे टैग को स्कैन किया तो यह बात सामने आई कि मासूम बछड़ों के साथ यह शर्मनाक करतूत सिवानी बोलान स्थित श्री शुक्रगिरी गौशाला के लोगों द्वारा की गई है. गौशाला के लोगों ने रात के समय बछड़ों को अपनी गौशाला से लोडिंग वाहन में डालकर कुलेरी गांव के पास चलते वाहन से फेंक दिया.

पुलिस ने किया केस दर्ज

इस दर्दनाक घटना के लिए अग्रोहा थाना पुलिस ने गौशाला के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम,गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौशाला प्रबंधन ने मांगी माफी

जब इस शर्मनाक करतूत के बारे में गौशाला के प्रधान बलवान सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बछड़े उन्हीं की गौशाला के हैं. रात को गौशाला का दरवाजा खुला रहने की वजह से बछड़े बाहर निकल गए थे. जब प्रधान से पूछा गया कि बछड़े 10 किलोमीटर दूर कैसे पहुंचे और उनकी मौत व चोटें कैसे आई तो प्रधान ने आनाकानी करते हुए फोन काट दिया. हालांकि सुबह गौपुत्र सेना के सदस्य सुनील ने बताया कि गौशाला प्रधान व प्रबंधन कमेटी ने इस दर्दनाक हादसे के लिए खेद जताया है और माफी मांगी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!