हरियाणा के हिसार जिले को 72 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की सौगात, यहां देखें पूरी लिस्ट

हिसार | सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने मंगलवार को चंडीगढ़ से हरियाणा राज्य को वर्चुअल माध्यम से 3,400 करोड़ रूपए की 600 परियोजनाओं की सौगात दी है. इसमें प्रत्येक जिले के लिए कुछ विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जबकि कुछ का उद्घाटन किया गया है. इसी कड़ी में हिसार जिले को भी 72 करोड़ रूपए की 13 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया गया है.

CM Nayab Singh Saini

मिली इन परियोजनाओं की सौगात

  • खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा सड़क मार्ग की मरम्मत पर 1354.12 लाख रूपए खर्च होंगे.
  • सीसर से भाटोल रोड़ की विशेष मरम्मत पर 658.61 लाख रूपए खर्च होंगे.
  • जींद- बरवाला- अग्रोहा- आदमपुर सड़क मार्ग की विशेष मरम्मत पर करीब 269 लाख रूपए खर्च होंगे.
  • मेहंदा गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भवन निर्माण पर 238.08 लाख रूपए की लागत राशि खर्च होगी.
  • 701.66 लाख रूपए की लागत राशि से बरवाला ब्रांच में पुल का फिर से निर्माण किया जाएगा.
  • सेक्टर- 14 पॉकेट टू हिसार में 15 एमएलडीसी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर 2,781 लाख रूपए खर्च होंगे.
  • बेरी अकबरपुर गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भवन व छात्रावास निर्माण कार्य पर 377.61 लाख रूपए की धनराशि खर्च होगी.
  • 559.91 लाख रूपए की लागत राशि से गांव सातरोड़ कलां में प्राईमरी हेल्थ सेंटर (PHC) का शिलान्यास किया गया है.

इन गांवों को BPHU की सौगात

50 लाख रूपए की लागत से एसडीएच बरवाला, सिविल अस्पताल हांसी, गांव मंगाली, सीसवाल और आदमपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) का शिलान्यास किया गया है. जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाया जाएगा, ताकि लोगों को इन विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!