हांसी से खाटूश्याम धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू, यहां पढ़े पूरा शेड्यूल व किराया

हिसार | हरियाणा परिवहन विभाग धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधा में निरंतर इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में हिसार डिपो ने सब डिवीजन हांसी से खाटूश्याम धाम के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी है. बस की शुरुआत 4 मार्च यानि आज से शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले हांसी बस स्टैंड से खाटूश्याम धाम जाने के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं थी.

Haryana Roadways Bus Rewari

ये रहेगा शेड्यूल

हांसी बस स्टैंड से खाटूश्याम धाम के लिए बस प्रतिदिन सुबह 11 बजे रवाना होगी. वहीं, खाटूश्याम से वापस हांसी के लिए यह बस अगले दिन सुबह 5 बजे चलेगी. इस बस में प्रति यात्री किराया 295 रुपए निर्धारित किया गया है. हांसी बस स्टैंड से चलने वाली ये बस भिवानी डिपो की है और इसे तोशाम सब डिपो द्वारा चलाया गया है जो हांसी से खाटू श्याम जाएगी.

ये रहेगा रूट

हांसी बस स्टैंड से सुबह 11 बजे रवाना होकर यह बस 12 बजे तोशाम पहुंचेगी. उसके बाद, पौने दो बजे यह बस लोहारू पहुंचेगी यहां 20 मिनट के ठहराव के बाद खाटूश्याम के लिए रवाना होगी और शाम 6 बजे अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएगी.

अगले दिन सुबह 5 बजे यह बस वापसी में हांसी के लिए रवाना होगी. वहीं, सीधी बस सेवा शुरू होने पर हांसी और भिवानी क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई और कहा कि पहले दूसरी जगह से खाटूश्याम धाम के लिए बस पकड़नी होती थी या फिर रात को ट्रेन से सफर करना पड़ता था, जिसमें काफ़ी समय खर्च होता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!