हरियाणा में सोलर ट्यूबवेल के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, सरकार 75% देगी अनुदान

हिसार | नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग/हरेडा द्वारा सौर ऊर्जा ट्यूबवेल के लिए किसानों की बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने जिले के सभी सोलर ट्यूबवेल के लिए आवेदन करने वाले किसानों से अनुरोध किया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से पहले सभी किसान अपने 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी के सोलर ट्यूबवेल की क्षमता भी जांच लें. किसानों को अपनी आवश्यकता के अनुसार ही मोनोब्लॉक या समर्सिबल का चयन करना चाहिए.

Solar Tube Well haryana

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि सौर ऊर्जा ट्यूबवेल की मांग किसान काफी समय से कर रहे हैं. इसके लिए जल्द ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है. किसानों को यह सूचना दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करते समय डीसीपंप और एसी पंप का चुनाव पहले से कर लें. किसान द्वारा गलत आवेदन करने से विभाग को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए आवश्यकता के अनुसार अपना आवेदन बुद्धिमानी से करें. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सोलर ट्यूबवेल लगाने वाले किसानों को विभाग की ओर से 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. सोलर सिस्टम लगाने का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना है.

जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

आपको बता दें कि सोलर सिस्टम लगाने से किसानों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और खर्च शून्य हो जाता है. महंगाई के इस दौर में किसानों को सिंचाई के लिए सोलर ट्यूबवेल सौर ऊर्जा का एक बेहतर विकल्प है. इच्छुक किसान विभाग की वेबसाइट https://hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन करने के लिए मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद,  आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!