हरियाणा के सरकारी स्कूलों में तैयार होगी साइंस लैब, पहले चरण में हिसार के भी 42 स्कूल शामिल

हिसार | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छात्रों को प्रेक्टिकल में निपुण बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस संबंध में स्कूलों में मॉडर्न साइंस लैब तैयार की जाएगी ताकि साइंस के छात्र प्रैक्टिकल में भी महारत हासिल कर सकें. राज्य परियोजना निदेशक ने हिसार जिले के 42 सरकारी स्कूलों में साइंस लैब तैयार करने को मंजूरी दे दी है और इसके लिए पहले चरण में 15 स्कूलों के लिए 1.47 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है.

Laboratory

तीन तरह की होगी लैब

सरकारी स्कूलों में तैयार होने वाली ये साइंस लैब तीन तरह की होगी. इनमें Biology, Chemistry और Physics विषय के हिसाब से अलग- अलग लैब तैयार की जाएगी. इस लैबों में Chemistry में रसायन, Biology में जीव- जंतुओं से जुड़े मॉडल्स व उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि अपने विषय की जानकारी जुटाने में छात्रों को आसानी हो सके. कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ये लैब तैयार की जाएगी. प्रत्येक लैब पर करीब 10 लाख रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

इन स्कूलों में बनेगी लैब

स्कूल लैब टाइप
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोहली Chemistry
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमड़ा Biology, Chemistry, Physics
राजकीय कन्या हाई स्कूल, काबरेल Physics
राजकीय हाई स्कूल, श्यामसुख Physics
राजकीय हाई स्कूल, जगान Physics
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ढाणी गारण Physics
राजकीय हाई स्कूल, गगनखेड़ी Physics
राजकीय हाई स्कूल, घिराय Physics
राजकीय हाई स्कूल, सीसर खरबला Physics
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकारपुर Physics
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरसाना Physics
राजकीय गर्ल्स हाई स्कूल, चौधरीवास Physics
राजकीय हाई स्कूल, रावलवास खुर्द Physics

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!