सोनीपत में वायुसेना अफसर ने रिटायरमेंट को बनाया यादगार, गांव में पहुंचे तो लोगों की आंखें रह गई फटी की फटी

सोनीपत | वायुसेना में रहते हुए अपना ज्यादातर समय हेलीकॉप्टर में बिताने वाले हरियाणा के जिला सोनीपत के जूनियर वारंट ऑफिसर अजीत सिंह ने अपने रिटायरमेंट को यादगार बना दिया है. अजीत सिंह शनिवार को हेलीकॉप्टर से गांव खेवड़ा पहुंचे जहां नगाड़ों की थाप के बीच उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए.

Ajit Singh

देश की सेवा करने के बाद अजीत सिंह ने समाज सेवा करते हुए गांव से नशे को जड़ से खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि गांव की लड़कियों को भी खेलों में आगे लाएंगे और कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की टीम तैयार करेंगे. राई विधायक मोहनलाल बरौली ने वायुसेना में जूनियर वारंट ऑफिसर रहे खेवड़ा के अजीत सिंह को सेवानिवृत्ति पर बधाई दी और गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अजीत सिंह ने स्टेडियम में काफी योगदान दिया है.

ये था सपना

जूनियर वारंट ऑफिसर अजीत सिंह ने बताया कि उनका ज्यादातर समय हेलीकॉप्टर में ही बीतता था. उनका सपना था कि जब वे रिटायर होकर गांव जाएंगे तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे. रिटायरमेंट के बाद अजीत सिंह ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचकर अपने सपने को पूरा किया. गांव में अजीत सिंह के स्वागत के लिए पहले से ही शानदार तैयारियां की जा चुकी थीं.

खेल स्टेडियम में बनाया गया हेलीपैड

ग्राम खेवड़ा के खेल स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया है. साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. दोपहर में अजीत सिंह का हेलीकॉप्टर गांव के स्टेडियम में उतरा. इससे पहले यहां पानी का छिड़काव किया गया. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेवड़ा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. खेल स्टेडियम से अजीत सिंह को ढोल नगाड़ों के साथ घर लाया गया.

खुली जीप में पहुंचे घर

अजीत सिंह को खेल स्टेडियम से खुली जीप में घर लाया गया. जीप का फूलों से श्रृंगार भी किया गया था. रास्ते में कई जगहों पर उनका स्वागत किया गया. गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया. जीप के साथ- साथ बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में चल रहे थे. अजीत सिंह ने खुली जीप में खड़े होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!