हरियाणा में BJP को लगेगा तगड़ा झटका, सांसद बेटे के बाद पिता भी होंगे कांग्रेस में शामिल

हिसार | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में केंद्रीय मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा में कार्यक्रम हुआ तो लाखों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे और दिल्ली में हुआ तो हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे.

birender singh

बेटे के बाद पिता ने बदला पाला

बता दें कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर सांसद रहे उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह ने भी कुछ दिन पहले भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था. वहीं, बेटे के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि सिटिंग सांसद होने के चलते हिसार लोकसभा क्षेत्र प्राथमिकता रहेगी. अगर पार्टी सोनीपत लोकसभा से चाहेगी तो वहां से चुनाव लड़ लेंगे.

सभ्य राजनीति प्राथमिकता

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब वह कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, तब कांग्रेस की बुराई नहीं की थी और अब दोबारा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं तो बीजेपी की बुराई नहीं करूंगा. एक- दूसरे की बुराई करना मेरा मकसद नहीं है. मैंने हमेशा सभ्य राजनीति को प्राथमिकता दी है.

हुड्डा से कोई मतभेद नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके भूपेंद्र हुड्डा से कोई मतभेद नहीं है. भुपेंद्र हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा है. हुड्डा के बीजेपी से मिले होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फैलाने वाले लोगों को कुछ न कुछ मसाला जरुर चाहिए होता है. हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर अच्छी जीत दर्ज करेगी.

JJP रिजर्व टीम

जजपा पर हमला बोलते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन दोनों दल गठबंधन से अलग हुए थे और नई सरकार का गठन हुआ था, तब गठबंधन न होते हुए भी गठबंधन नजर आ रहा था क्योंकि इन्होंने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा से अनुपस्थित रहने को कहा था. ऐसा पहली बार हुआ है. JJP बीजेपी की B टीम नहीं बल्कि बैंच पर बैठने वाली रिजर्व टीम है. ये वोट काटने के लिए लोकसभा चुनाव लडेंगे ताकि बीजेपी की मदद की जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!