हरियाणा में अब लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी; पढ़ें आज की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. अब हरियाणा के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बदलाव के साथ ही 3  दिनों तक बारिश की भी संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए मौसम भारतीय मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में येलो और आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

Garmi 3

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 29 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से पंजाब के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. इससे पूरे राज्य में छिटपुट बारिश होगी. इसका असर पंजाब से सटे जिलों जैसे सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल आदि में ज्यादा दिखाई देगा. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि इस विक्षोभ का असर 31 मार्च तक रहेगा. इसके बाद, 2 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन यह पहले से कमजोर रहेगा. विक्षोभ के आने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसके गुजरने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, जिससे गर्मी का एहसास भी काफी कम होगा और लोगों को कुछ दिनों तक राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!