हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर जल्दबाजी के मूड में नहीं है कांग्रेस, इस दिन तक जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों की तारीखें घोषित होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इन प्रत्याशियों की काट के लिए ऐसे चेहरों की तलाश में हैं, जो मजबूती से चुनाव लड़ते हुए आश्चर्यजनक परिणाम देने का सामर्थ्य रखते हो.

Indian National Congress INC

नामचीन चेहरों का अभाव

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास लोकसभा के चुनावी रण में उतरने के लिए नामचीन चेहरों का अभाव है. ज्यादातर बड़े नेता लोकसभा की बजाय विधानसभा चुनाव लड़ने में दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस जल्दबाजी में लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के मूड में नहीं है. कांग्रेस नए चेहरों पर दांव लगा सकती है.

दीपक बाबरिया ने किया हुड्डा की राय को सार्वजनिक

पिछली बार सोनीपत लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है और इसकी सबसे बड़ी वजह उनके बेटे एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का रोहतक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस भी एक परिवार से दो सदस्यों को टिकट नहीं देगी और भुपेंद्र हुड्डा के चुनाव न लड़ने की राय को कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भी सार्वजनिक कर चुके हैं.

यह भी पढ़े -  BSNL के इन दो प्लान्स ने उड़ाई जियो और एयरटेल की नींद, 485 रूपये में मिल रही 82 दिनों की वैलिडिटी

रोहतक में चौधर की जंग

वहीं, लोग इस बात को जानने को उत्सुक हैं कि राज्यसभा सांसद होते हुए भी दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर क्यों बेताब हो रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा के नजदीकियों का मानना है कि रोहतक में अक्सर चौधर की लड़ाई लड़ी जाती है. हुड्डा परिवार 9 बार रोहतक से सांसद रह चुका है. इसलिए दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

कुमारी शैलजा के नाम का दो सीटों पर विचार

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कुमारी शैलजा के भी सिरसा व अंबाला में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. शैलजा दोनों सीटों पर सांसद रह चुकी है. वहीं, हिसार में कांग्रेस को बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के सामने मजबूत उम्मीदवार नही मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के बीच BJP को बड़े झटके, 5 मौजूदा समेत 10 पूर्व पार्षदों ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन

कांग्रेस यहां पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह व रिटायर्ड IAS चंद्रप्रकाश जांगड़ा के नाम पर विचार कर रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई को भी चुनावी रण में उतारा जा सकता है, जिसकी संभावना कम है. वहीं, भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह में टिकट के लिए छीनाझपटी मची हुई है.

करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर के सामने कौन?

करनाल लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, कांग्रेस यहां से पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य शर्मा को चुनावी रण में उतार सकती है. सोनीपत में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी सतपाल ब्रह्मचारी और बृजेंद्र सिंह के नामों पर विचार चल रहा है.

अभिनेता राज बब्बर भी लड़ सकते हैं हरियाणा से चुनाव

गुरुग्राम लोकसभा सीट से फिल्म अभिनेता राजबब्बर पूरी गंभीरता से टिकट के प्रयास में हैं. यहां कैप्टन अजय यादव और जितेंद्र भारद्वाज के नाम भी चर्चा में हैं. फरीदाबाद में पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री करण दलाल और पूर्व सीपीएस शारदा राठौर के नामों की भी चर्चा है. सिरसा में पूर्व विधायक जरनैल सिंह और विधायक शीशपाल कैहरवाला के नाम चर्चा में चल रहे हैं. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को सभी 10 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, गोपाल कांडा का समर्थन करेगी पार्टी

जल्दबाजी में नहीं है कांग्रेस

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि प्रदेश में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. इसलिए पार्टी के पास प्रत्याशियों के नामों का चयन करने को लेकर बहुत समय है. फिलहाल, पार्टी 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महारैली की तैयारियों में जुटी है. रैली के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!