ख़ास ख़बर: 1 सितंबर से बदल जाएगा PF का नियम, अगर आधार से लिंक नहीं कराया ताे आपके खाते में रुपए नहीं डाल पाएगी कंपनी

हिसार । उन PF खाताधारकों के लिए यह खबर जरूरी है जिन्होंने अभी तक PF खाते काे आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है. इस काम के लिए आज का दिन शेष है क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 31 अगस्त तक समय दिया है. इसके बाद PF खाता धारकाें ने PF खाते काे आधार से लिंक नहीं कराया ताे उनके खाते में PF के रुपए नहीं डाले जा सकेंगे. यही नहीं कर्मचारी एडवांस रुपया भी नहीं निकाल सकेंगा. इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पदाधिकारी इस संबंध में E-Mail, वेबिनार और फोन के माध्यम से संस्थानों काे जागरूक कर रहे हैं. 

Aadhar Card

PF खाते काे आधार कार्ड से लिंक कराने की पहले अंतिम तारीख 31 मई थी बाद में 31 अगस्त कर दिया था. दरअसल 1 सितंबर से EPFO यूनिवर्सल एकाउंट नंबर को आधार से लिंक आवश्यक कर रहा है. इसके लिए पहले ही सभी सब्सक्राइबर को लिंक करने के लिए संस्थानों को अलर्ट भेजा जा चुका है. लेकिन अभी भी कई अकाउंट ऐसे हैं, जिन्होंने इसे लिंक नहीं किया है. अगर ऐसा नहीं होता तो एम्प्लॉयर, प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में पैसा क्रेडिट नहीं कर सकेंगे. 

सामाजिक सुरक्षा संहिता की धारा 142 के तहत PF खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. आधार के UAN के साथ लिंक नहीं होने की स्थिति में आपके EPF खाते में PF का पैसा जमा नहीं हो सकेगा. लिंकिंग नहीं होने तक EPF से विड्रॉल और एडवांस लोन लेना भी मुश्किल होगा.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की क्षेत्रीय आयुक्त निधि सिंह के मुताबिक, आधार लिंकिंग के मामले में तेजी लाई गई है. कर्मचारियों को समस्या न हो इसके लिए सभी नियोक्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. सभी नियोक्ता तय तिथि के भीतर अपने सभी कर्मचारियों का आधार लिंक सुनिश्चित कर लें, ताकि अनावश्यक समस्या न हो. 

एम्प्लॉयर नहीं भर पाएंगे ECR

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हिसार के प्रर्वतन अधिकारी अनुरंजन कपूर के अनुसार EPFO ने इलेक्ट्रॉनिक चालान और रिटर्न को भरने के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. इसमें एम्पलॉयर्स को सिर्फ उन एंप्लॉइज के लिए ECR भरने की अनुमति दी है जिनका आधार UAN के साथ लिंक्ड है. PF अकाउंट में समय पर पैसा नहीं जमा होने की स्थिति में संस्थानों को अतिरिक्त ब्याज व जुर्माना भी लग सकता है. किसी भी समस्या की स्थिति में जिला कार्यालय हिसार से सम्पर्क किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!