हांसी में विधायक विनोद भ्याना के आवास पर हजारों किसानों का धरना, विधायक की गाड़ी में बैठे शख्स ने महिलाओं की तरफ किया था गंदा इशारा

हांसी। कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच इस समय हिसार जिले के हांसी शहर से विधायक विनोद भ्याना व किसानों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. हजारों की संख्या में किसान व महिलाएं विनोद भ्याना के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंची हुई है. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल विधायक के आवास के बाहर तैनात किया गया है. विधायक विनोद भ्याना के आवास के बाहर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है.

Kisan Andolan Farmer Protest

दरअसल पूरा मामला कल का है जब बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ हिसार गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. बैठक में हिसार जिले के बीजेपी विधायकों के अलावा बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी शिरकत की थी. इस दौरान हजारों की संख्या में किसान बीजेपी नेताओं का विरोध करने के लिए यूनिवर्सिटी गेट पर जमा हुए थे. विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या भी काफी थी.

बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद जब विधायक विनोद भ्याना की गाड़ी यूनिवर्सिटी गेट से बाहर निकल रही थी तो उस गाड़ी में बैठे एक शख्स ने महिलाओं की तरफ हाथ से गंदा इशारा किया. इसी बात को लेकर कल से ही किसानों और विधायक भ्याना के बीच खींचतान जारी है. किसान विधायक से उस शख्स को सामने लाने की बात पर अड़े हुए हैं. इसको लेकर कल किसानों ने देर शाम हिसार दिल्ली हाईवे भी रामायण टोल प्लाजा पर जाम कर दिया था.

हालांकि प्रशासन ने वीडियो फुटेज उपलब्ध करवाने की बात कहकर जाम खुलवा दिया था और उक्त शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी मानी थीं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर गुस्साए किसानों ने विधायक विनोद भ्याना के आवास को घेरने की रणनीति तैयार कर लीं हैं और हजारों की संख्या में महिलाएं व किसान विधायक के आवास के बाहर जमा हो गए हैं. किसानों ने वहीं पर तंबू लगाकर धरना शुरू कर दिया है. किसान नेता विकास सीसर व कुलदीप खरड़ ने कहा है कि जब तक विधायक विनोद भ्याना उस शख्स को सामने लाकर माफ़ी नहीं मंगवाएगे ,तब तक धरना जारी रहेगा. फिलहाल दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है और माहौल गर्म बना हुआ है.

फिलहाल ताजा जानकारी यह निकलकर सामने आ रही है कि प्रशासन की पहल से किसान प्रतिनिधिमंडल और विधायक विनोद भ्याना के बीच हुई मीटिंग में विधायक ने किसानों के बीच आकर माफ़ी मांगने की हामी भरी है. विधायक ने कहा कि गाड़ी में मेरे साथ रोहतक से विधायक रहे मनीष ग्रोवर बैठे थे लेकिन उन्होंने कोई इशारा किया है या नहीं , यें मैंने नहीं देखा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!