हरियाणा में टोल दरों में बढ़ोतरी का विरोध शुरू, संघर्ष समिति ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

हिसार | हरियाणा में आमजन पर महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यानि इस दिन से वाहन चालकों को सफर करने के लिए अपनी जेब और अधिक ढीली करनी होगी. वहीं, हिसार की बात करें तो यहां मैयड़ टोल प्लाजा पर कार के एकतरफा टोल टैक्स में 5 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, चौधरीवास, सरसौद और लांधड़ी टोल प्लाजा पर भी टैक्स दरों में वृद्धि की गई है.

TOLL

शहर की संस्थाओं ने जताया विरोध

टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी का शहर की सामाजिक संस्थाओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. बता दें कि हिसार जिले में दिल्ली- हिसार- सिरसा, हिसार- चंडीगढ़ और हिसार- राजगढ़ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा स्थित है. शहर के लोगों को किसी भी रूट पर जाना है तो उसे टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है.

आंदोलन करने की चेतावनी

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कहा है कि आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया जा रहा है. उन्होंने डीसी को पत्र सौंपकर टोल दरों में बढ़ोतरी न करने और जो टोल प्लाजा दूरी की सीमा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें हटाए जाने की मांग उठाई है. यदि प्रशासन द्वारा उनकी बात पर गौर नहीं किया गया तो एक बड़ा जनांदोलन छेड़ा जाएगा.

श्योराण ने कहा कि नियमानुसार दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 Km होनी चाहिए, जबकि हिसार जिले की सीमा के चारों ओर टोल प्लाजा है, जो इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर को चारों ओर से टोल नाकों ने घेर रखा है और कहीं भी जाने के लिए लोगों को टोल टैक्स की भारी रकम का भुगतान करना पड़ रहा है. उन्होंने डीसी से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit