महिला प्रीमियर लीग के बाद होगा IPL का आयोजन, इन दो टीमों में होगा महामुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क | मेन्स IPL का आयोजन महिला प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद होना है. सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब हो गई थी.

IPL 2023

IPL शुरू होने में करीब 25 दिन बचे

IPL शुरू होने में करीब 25 दिन बचे हैं. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में पहली बार कुछ नए नियम लागू होंगे. इम्पैक्ट प्लेयर रूल नए सीजन में लागू किया जाएगा. इसके साथ ही, स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारने की अनुमति मिल जाएगी. इसके अलावा भी, टूर्नामेंट में कई नियम लाए गए हैं.

नो और वाइड बॉल पर रिव्यू ले सकेंगे

आईपीएल में भाग लेने वाले कप्तानों के पास अब नो और वाइड गेंदों पर भी रिव्यू लेने का विकल्प होगा. यह नियम महिला प्रीमियर लीग में लागू किया गया है, जहां खिलाड़ी इसका पूरा फायदा उठा रही हैं. कई बार अंपायर के गलत फैसले की वजह से नो बॉल और वाइड बॉल मैच का पासा पलटने का काम करती है ऐसे में ये नियम टीम के खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. कप्तान अब नो बॉल या वाइड बॉल पर भी डीआरएस ले सकेंगे.

इम्पैक्ट प्लेयर को करना होगा ज्वाइन

आईपीएल मैचों में टॉस के समय कप्तान को 11 खिलाड़ियों के अलावा 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी पहले से बताना होगा. उनमें से केवल एक को प्रभाव खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि, इस नियम का उपयोग करने के लिए कुछ शर्तें हैं. इम्पैक्ट प्लेयर ओवर खत्म होने से पहले नहीं आ सकता.

इसके अलावा, इंपैक्ट प्लेयर को खिलाड़ी के आउट होने या रिटायर होने के बाद ही शामिल किया जा सकता है. इतना ही नहीं, इम्पैक्ट प्लेयर्स को 14 ओवर के लिए ही मैदान पर भेजा जा सकता है. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!