होली पर सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, हरियाणा पुलिस भर्ती में चयनित युवाओं को मिलीं ज्वाइनिंग

करनाल | साल 2019 में निकली पुलिस भर्ती में चयनित हुए युवाओं को हरियाणा सरकार ने होली के त्योहार पर बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने रविवार देर रात इस भर्ती को अमलीजामा पहनाते हुए पहली सूची में 3087 युवाओं को ज्वाइनिंग के लिए मैसेज कर दिए. ज्वाइनिंग की खुशी से उत्साहित चयनित युवा सोमवार सुबह 9 बजे से हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में पहुंचना शुरू हो गए थे.

POLICE

बता दें कि हरियाणा पुलिस में साल 2019 में 5500 मेल और 1100 फीमेल कॉस्टेबल की भर्ती निकाली गई थी. 2020 में इस भर्ती का रिजल्ट घोषित किया गया था लेकिन रिजल्ट आने के बाद भर्ती प्रक्रिया को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया था. लिहाजा, हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी थी.

रिजल्ट घोषित होने पर भी ज्वाइनिंग नहीं होने से खफा चयनित युवा पंचकूला में HSSC कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे. पिछले महीने प्रदेश सरकार ने इन युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द ही उनकी ज्वाइनिंग करवाई जाएगी. जिसके बाद, इन युवाओं ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. सरकार ने अपनी कथनी के अनुसार, रविवार की रात को इन युवाओं को ज्वाइनिंग करवाने का फैसला लिया.

रात को चयनित युवाओं के पास भेजें मैसेज

ज्वाइनिंग प्रकिया पूरी करने के उद्देश्य से सरकार ने रविवार की रात इन युवाओं के पास मैसेज भेजने शुरू कर दिए थे. मैसेज में बताया गया था कि सभी चयनित युवा हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के वच्छेर स्टेडियम में पहुंचे. ज्वाइनिंग प्रकिया पूरी करने की जिम्मेदारी करनाल पुलिस रेंज के आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता को सौंपी गई थी.

सोमवार से शुरू हुई ज्वाइनिंग प्रकिया

IG सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें 3087 युवाओं को ज्वाइनिंग करने की लिस्ट मिली थी. सोमवार को ज्वाइनिंग प्रकिया पूरी कर दी गई है. इस लिस्ट में शामिल जो युवा किसी कारणवश सोमवार को ज्वाइनिंग लेने पहुंचे हैं उन्हें दो दिन का समय दिया गया है लेकिन इसके लिए इन युवाओं को निर्धारित समय पर ज्वाइनिंग प्रकिया में शामिल नहीं होने की असल वजह बतानी होगी.

5 जिलों में होगी ज्वाइनिंग

उन्होंने बताया कि ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे युवाओं को पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, यमुनानगर और पंचकूला में ज्वाइनिंग दी जाएगी. इन जिलों में पोस्टिंग नहीं पाने वाले युवाओं को हरियाणा पुलिस की एक बटालियन, दो, तीन, चार व पांच बटालियन में पोस्टिंग मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!