WPL का धमाकेदार आगाज, मुंबई इंडियंस की शानदार जीत; यहाँ पढ़ें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स इसके | इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL की तर्ज पर हिंदुस्तान में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ. लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंटस की टीम आमने- सामने थी और इस एकतरफा मुकाबले में मुंबई की टीम ने गुजरात को 143 रनों की करारी हार का स्वाद चखाया.

Indian Female Cricket Team

पहले ही मैच में मुंबई का विस्फोटक अंदाज

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 30 गेंद पर 65 रनों की तूफानी पारी की बदौलत अपने निर्धारित 20 ओवर में 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात जायंटस की टीम सिर्फ 64 रनों पर पवेलियन लौट गई और उन्हें 143 रनों के विशाल अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा.

WPL के टॉप मोमेंट्स

पहली गेंद: गुजरात जायंट्स की एश्ले गार्डनर ने फेंकी और इस पर कोई रन नहीं बना.

पहला रन: मुंबई इंडियंस की यस्तिका भाटिया ने पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर लीग का पहला रन लिया.

पहला चौका और छक्का: मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज ने पहली पारी के दूसरे ओवर में पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा. इस ओवर में गेंदबाजी तेज गेंदबाज मानशी जोशी कर रही थी.

पहला विकेट: गुजरात जायंट्स की लेफ्ट आर्म स्पिनर तनुजा कंवर ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यस्तिका भाटिया का विकेट लिया.

पहला मेडन ओवर: मुंबई इंडियंस की गेंदबाज अमीलीया केर ने दूसरी पारी का आठवां ओवर मेडन किया. इस ओवर में कोई रन बनी बना और दो विकेट लिए गए.

पहली फिफ्टी पार्टनरशिप: मुंबई इंडियंस की नैटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में पहली 50 रनों की साझेदारी की. दोनों ने 38 बॉल पर 54 रन जोड़े.

पहली फिफ्टी: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL में पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस मैच में 30 गेंद पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!