IPL 2023: विराट कोहली से झगड़े के बाद गौतम के ट्वीट ने मचाई खलबली, कहा- ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं

स्पोर्ट्स न्यूज़ | IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लड़ाई के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. उन्होंने ट्वीट में नाम लिए बगैर किसी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा है कि यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं. उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) का भी जिक्र किया है.

Goutam Gambhir

कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर का यह ट्वीट एक प्रमुख मीडिया संस्थान के मालिक को लेकर है जो डीडीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने अपने शो के दौरान गंभीर पर निशाना साधा था. गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, “दबाव” का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ व्यक्ति क्रिकेट की चिंता जताते हुए पेड पीआर बेच रहा है. यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं.”

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच मैच के दौरान विवाद की शुरुआत विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच छींटाकशी से हुई थी. लखनऊ की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो यह हुआ. आरसीबी की जीत के बाद हाथ मिलाने के दौरान दोनों खिलाड़ियों में गहमागहमी दिखी. दूसरे खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया.

इसके बाद, कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर काइल मेयर्स को बातचीत करते देखा गया. मेयर्स को गंभीर ले जाते दिखे. फिर गंभीर और कोहली की भिड़ंत हुई. दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई. वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया. यह पहला अवसर नहीं था जब मैदान पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच अनबन देखी गई हो. साल 2013 में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ऐसा हुआ. गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!