IPL 2023: KKR के गेंदबाज ने बजाया RCB का बैंड, जानिए कौन हैं सुयश शर्मा

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 में केकेआर के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने वाले सुयश शर्मा इस समय चर्चा में हैं. Suyash ने RCB के खिलाफ अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेला था. कप्तान नितीश राणा ने भी टॉस के दौरान इस गेंदबाद को पहचान लिया था के इस खिलाड़ी में कुछ करने का जज्बा है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा था कि वह उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किए जाएंगे.

Suyash Sharma

कौन है सुयश शर्मा?

सुयश (Suyash) का जन्म दिल्ली में हुआ औऱ यही से इन्होंने क्रिकेट की शुरूआत की. ये दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं. आज के समय पर सब के दिलों पर राज रह रहे इस युवा गेंदबाज ने अपने क्रिकेट की शुरूआत दिल्ली में क्लब मैच खेलकर की थी. उस समय इस होनहार गेंदबाज से सब प्रभावित हुए थे, जिसके बाद चंद्रकांत पंडित की केकेआर टीम ने सुयश की तलाश की और उन्हें आईपीएल 2023 के लिए अनुबंध सौंपा.

IPL 2023 में चंद्रकांत की KKR  की टीम ही एक ऐसी थी, जिसने इस युवा गेंदबाज पर नीलामी लगाई थी. इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख था. KKR के कोच ने सुयश के खेल को देखते हुए बहुत तरीफ करते हुए कहा, “हमने उसे ट्रायल मैचों में देखा और उसने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे हम बेहद खुश थे. वह हवा में तेज है, उसे चुनना मुश्किल है. वह अनुभवहीन है लेकिन बहुत अच्छा रवैया दिखाता है.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!