IPL Auction: 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL Auction 2023 के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. अगर आप ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

IPL 2021 NEWS HINDI

कहां लाइव देख सकेंगे ऑक्शन

अगर आप कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर जाकर देख सकते है. आपको बता दें इस खबर के बाद फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा. हर कोई इंतजार कर रहा है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनेगा.

इस बार आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है. इसमें 714 भारतीय खिलाड़ी और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. इन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के कुल 52 खिलाड़ी होंगे.

इन 21 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर इन स्टार खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. यह प्लेयर्स ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!