IPL 2022: इस साल ही खत्म हुआ इन तीन खिलाड़ियों का करियर, अगले साल नहीं आएंगे नजर

नई दिल्ली, IPL 2022 | दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का कारवां आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और इस रविवार को तय हो जाएगा कि इस बार आईपीएल ट्राफी की विजेता कौनसी टीम होगी. अगले सीजन फिर से सभी टीमें नई शुरुआत करेगी और आईपीएल ट्राफी जीतने के लिए जोर आजमाइश करेगी. इस आईपीएल सीजन में कई खिलाड़ियों ने घटिया परफार्मेंस से अपनी टीम को बेहद निराश किया हैं और शायद ये खिलाड़ी अगले सीजन इस लीग में खेलते हुए नजर ना आएं. हम यहां ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र कर रहे हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन बहुत ही निम्न स्तर का रहा है…

IPL Image

मैथ्यू वेड

आस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे मैथ्यू वेड ने अपनी खराब बल्लेबाजी से टीम को बेहद निराश किया है. इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 149 रन बनाए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी तक नहीं निकली. गुजरात के पास पहले से ही शानदार विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है तो ऐसे में इस टीम को मैथ्यू वेड की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगले आईपीएल सीजन में वेड शायद ही किसी टीम के लिए खेलते नजर आएं.

आरोन फिंच

आस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के लिए खेल चुका है लेकिन किसी भी टीम के लिए आरोन फिंच की परफॉर्मेंस ऐसी नहीं रही कि वह टीम इस खिलाड़ी को रिटेन कर सकें. इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए आरोन फिंच ने 5 मैचों में सिर्फ 86 रन ही बनाए हैं. ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिंच अगले साल केकेआर के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

डेरिल मिचेल

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल को इस साल राजस्थान रॉयल्स ने दो मैचों में खेलने का मौका दिया था लेकिन उनके बल्ले से 2 मैचों में सिर्फ 33 रन ही निकलें. वैसे भी यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का बीच सीजन साथ छोड़कर घर लौट चुका है. ऐसे में इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वैसे भी डेरिल मिचेल ने आईपीएल में ऐसी कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दी है कि उनके नाम की चर्चा हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!