आज WPL के पहले मैच में गुजरात और मुंबई की टीमें होंगी आमने- सामने, BCCI ने मैच की टाइमिंग में किया बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क, WPL Special | आज से विमेंस आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि पहली बार महिलाओं खिलाड़ियों के आईपीएल का आयोजन करवाया जा रहा है. आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा. मुंबई टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है.

Indian Female Cricket Team

वहीं, गुजरात की कमान बेथ मुनि के हाथों में होगी. मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही बीसीसीआई की तरफ से इस मुकाबले की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है. बता दें कि पहले यह मैच भारतीय समय के अनुसार 7:30 बजे शुरू होना था और इसके लिए 7:00 बजे टॉस होना था.

बीसीसीआई ने किया मैच की टाइमिंग में बदलाव

अब बीसीसीआई की तरफ से मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. नई टाइमिंग के अनुसार मैच 8:00 बजे शुरू होगा और इसके लिए टॉस 7:30 बजे होगा. BCCI की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि किस वजह से समय सीमा में बदलाव किया गया है. आज इस सीजन की ओपनिंग होगी.

कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग सेरेमनी की वजह से भी समय सीमा में बदलाव किया जा सकता है. बीसीसीआई की तरफ से अभी इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सबबीनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, हर्ली गाला/अश्वनी कुमारी, मानसी जोशी/मोनिका पटेल, तनुजा कंवर.

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग, सोनम यादव / सायका इशाक.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!