स्पोर्ट्स डेस्क, Virat Kohali Century | इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. कोहली का यह लगातार दूसरा शतक था. इसके साथ ही, वाली में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
इससे पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था. उनके नाम 6 शतक थे. सनराइजर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर कोहली ने उनकी बराबरी की थी गुजरात के खिलाफ शतक ठोक कर उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया. शतकीय पारी के बाद उन्होंने आलोचकों के करारा जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि T20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी में पतन आ गई है लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता.
विराट कोहली बैक टू बैक शतक लगाने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले यह करनामा शिखर धवन और जोस बटलर कर चुके हैं. गुजरात और आरसीबी के मैच में शुभमन गिल भी इस सूची में शामिल हो गए. उन्होंने शतक जड़कर आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी तोड़ दिया.
आरसीबी ने बनाए 197 रन
वहीं, गुजरात ने 198 रन के टारगेट को शुभमन गिल के शतक और विजय शकंर के अर्धशतक की मदद से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. गिल ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और शतक पूरा किया. इसके साथ ही, टीम मैच भी जीत गई. विराट कोहली के अलावा आरसीबी की पूरी टीम इस मैच में फ्लॉप दिखी. नतीजा मुंबई इंडियंस(MI) प्लेऑफ में पहुंच गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!