RCB टीम में रजत पाटीदार की जगह किसकी होगी एंट्री, ये तीन युवा खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 में एक के बाद एक खिलाड़ी चोट के कारण बाहर होता जा रहा है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को रजत के रिप्लेसमेंट में किसी खिलाड़ी को देखना होगा. हालांकि, देखना ये होगा कि अब Royal Challengers Bangalore की टीम में रजत की जगह कौन लेगा.

Rajat Patidar Cricketer

अभिमन्यु ईश्वरन

भारतीय टीम ए ग्रुप की कमान संभाल रहे अभिमन्यु ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बहुत ही लाजवाब खेल दिखाया है. अभिमन्यु का खेल देखते हुए उन्हें रजत के रिप्लेसमेंट में फायदेमंद खिलाड़ी माना जा रहा है.

रोहन कुन्नुममल

घरेलू क्रिकेट में Rohan Susil Kunnummal का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में देखने में दमदार रहा है. Kerala के रहने वासे इस युवा बल्लेबाज ने अपने तूफानी खेल से सभी को बहुत प्रभावित किया है. रोहन ने क्रिकेट में पिछले 5 मैचों में से 4 मे सेंचुरी मारी है. विजय हजारे ट्रॉफी में भी रोहन ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था और Arunachal Pradesh के खिलाफ 28 गेंदों में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं, रोहन ने चिन्नास्वामी के मैदान पर गोवा के खिलाफ 134 रन की पारी खेली थी.

सौरभ कुमार

यूपी के लेफ्ट आर्म स्पिन Bowler Saurabh Kumar भी रजत पाटीदार को आरसीबी के खेमे में रिप्लेस कर सकते हैं. रणजी ट्रॉफी में सौरभ का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था और उसके बाद उन्होंने India की टेस्ट टीम में भी जगह बनाई. साल 2019 से साल 2020 तक घरेलू सीजन में सौरभ की फिरकी जमकर घूमी थी और उन्होंने 44 विकेट झटके थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!