बेटी जीवा के साथ बादली पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, जाना विधायक कुलदीप वत्स का हाल-चाल

झज्जर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को झज्जर जिले के बादली क्षेत्र के गांव सुरेहती पहुंचे. उन्होंने बादली से कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स के स्वास्थ्य का हाल जाना. इस मौके पर गांव की युवा मंडली में धोनी की एक झलक पाने व सेल्फी लेने की होड़ दिखी.

Mahender Singh Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी ने विधायक वत्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की खुब सराहना की. उन्होंने कहा कि विधायक कुलदीप वत्स ने गरीबों को मुफ्त राशन, भोजन आदि की सहायता कर बहुत ही अच्छा कार्य किया है. आने वाले समय में भी वो इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहेंगे,वो यही कामना करते है. धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा भी मौजूद थीं.

आपकों बता दें कि विधायक कुलदीप वत्स को पिछले महीने कोरोना संक्रमित पाएं जाने पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. 28 दिनों बाद विधायक स्वस्थ होकर घर पहुंचे थे लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 22 मई को फिर से हस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच के दौरान ब्लैक फंगस की पुष्टि होने पर गुरुग्राम के हस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया. करीब दो महीने के संघर्ष के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हैं.

विधायक वत्स के घर धोनी के आगमन की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ विधायक के घर के पास जुट गई. धोनी की एक झलक पाने को लेकर गांव के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा गया. हालांकि स्वास्थ्य की दृष्टि से विधायक को भीड़ से बचाव हेतु ग्रामीणों को दूर ही रखा गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!