सोनीपत के कॉ-ऑपरेटिव बैंक में करोडो का गबन, यह है मामला

सोनीपत । मुरथल थाना क्षेत्र के गांव स्थित कॉपरेटिव बैंक की शाखा में धोखाधड़ी से बोगस दस्तावेज तैयार कर ऋण देने के नाम पर ₹2 करोड़ 95लाख 90हजार का गबन करने का मामला सामने आया है. बता दें कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में मामले का खुलासा हुआ. खुलासे के बाद मुरथल शाखा के तत्कालीन प्रबंधक समेत 18 लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत, गबन,धोखाधड़ी, रिकॉर्ड खुर्द बूर्द करने समेत अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए . इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Bank Image

सोनीपत के कोऑपरेटिव बैंक में हुआ करोड़ों रुपए का गबन

वही को ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक संजय हुड्डा ने एसपी सोनीपत को इस मामले की शिकायत दी, उन्होंने कहा कि बैंक की मुरथल शाखा मे बड़ा घोटाला हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि   गन्नौर के विकास अधिकारी ने 26 जुलाई 2019 को शाखा मुरथल में एनपीए ऋण की वसूली के लिए दौरा कर निजी ऋण की फाइलों की जांच की, तब उसमे  काफी गड़बड़ियां मिली थी . इसकी रिपोर्ट 29 जुलाई 2019 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को दी गई थी.

इसकी जांच के संदर्भ में चार बैंक कर्मियों की एक कमेटी बनाई गई थी. उन्हें मुरथल सहित शाखाओं के एनपीए हो चुके ऋण की जाच की जिम्मेदारी दी गई थी. कमेटी ने 2 दिसंबर 2019 को अपनी रिपोर्ट दे दी थी. जिस पर इसी वर्ष 3 फरवरी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक भी हुई थी. जिस में गड़बड़ी को लेकर मुरथल शाखा के तत्कालीन प्रबंधक व वर्तमान में निलंबित कनिष्ठ लेखाकार प्रमाण शाखा मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाप्रबंधक को नियुक्त किया गया था. जिस पर महाप्रबंधक ने सेक्टर 15 सोनीपत फिलहाल वर्धमान सोसाइटी निवासी मनोज कुमार के खिलाफ शिकायत दी.

जांच में सामने आया कि उन्होंने मुरथल शाखा में प्रबंधक व एनएफएफ शाखा इंचार्ज रहते हुए स्वयं के पांच लाख सहित 51 लोगों को 2 करोड़ 52लाख 90 हजार रूपये का व्यक्तिगत ऋण बोगस दस्तावेज के आधार पर दिया है. ऋण की राशि बचत खाते में ट्रांसफर की गई. बाद में फर्जी हस्ताक्षर से राशि नगद तथा आरटीजीएस व चैक से सुमित, विनोद कुमार मनोज, वीना, दिनेश शर्मा आदि अन्य के खातों में ट्रांसफर कर ली. इसकी वसूली नहीं होने पर भौतिक स्तर पर जांच हुई तो ऋण फाइल में मौजूद पत्ते के अनुसार वहां पर वे लोग नहीं मिले. अधिकतर को सरकारी कर्मचारी दर्शा कर बोगस दस्तावेज तैयार कर ऋण दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!