कृषि सलाह: हरियाणा के किसान इस तारीख से पहले करें गेहूं की बिजाई, अच्छी होगी पैदावार

झज्जर | कृषि विशेषज्ञों से अक्सर सुनने को मिलता है कि बिजाई समय से करने पर पैदावार अच्छी होती है. हरियाणा राज्य में धान की फसल काटने के बाद अब गेहूं की बिजाई करने का समय आ गया है. गेहूं की बिजाई के सही समय को लेकर कृषि विशेषज्ञों द्वारा जरूरी सूचना जारी की गई है.

GEHU ANAJ

गेहूं की बिजाई को लेकर जारी कृषि विशेषज्ञों की सलाह के मुताबिक, हरियाणा के किसानों को बिना किसी देरी के गेहूं की बिजाई शुरू कर देनी चाहिए. उचित समय पर बिजाई करने से पैदावार काफी अच्छी होगी. विशेषज्ञों की मानें तो हरियाणा में गेहूं की बिजाई का उपयुक्त समय 25 अक्टूबर से 25 नवंबर तक है. इस समय के अंतर्गत गेहूं बिजाई करने से काफी अच्छी पैदावार होगी.

गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को बीज उपचार के साथ ही अपने खेतों को अच्छे से तैयार करना होगा. खाली हो चुके खेतों को किसानों ने निराई-गुड़ाई का काम करके तैयार कर लेना चाहिए. खेतों को खरपतवार से बचाए रखने की तैयारी कर लेनी चाहिए. खरपतवार होने की स्थिति में पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा. जिन खेतों में दीमक की समस्या है उनमें किसानों को उचित दवाइयों के घोल का छिड़काव करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!