कोरोना वैक्सीन लगाने में बड़ा घोटाला, मरे हुए लोगों को वैक्सीन लगा रहा है स्वास्थ्य विभाग, जानिये पूरा मामला

झज्जर । स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन लगाने में बड़ा घोटाला कर रहा है. बता दे कि मौत के करीबन 4 महीने बाद भी मरे हुए लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. ऐसा मामला बहादुरगढ़ से सामने आया है. जो आदर्श नगर पीएचसी से जुड़ा हुआ है. बता दें कि बहादुरगढ़ के आदर्श नगर की रहने वाली सुमित्रा देवी का 4 मई 2021 को देहांत हो गया था.

corona vaccine

कोरोना वैक्सीन लगाने में बड़ा गड़बड़झाला

वही इससे पहले सुमित्रा देवी ने 13 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज आदर्श नगर पीएचसी से लगवाई थी. वही उनकी मौत के 4 महीने बाद 27 अगस्त को सुमित्रा देवी को उसी आदर्श नगर पीएचसी पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई गई. बता दें कि परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भी आया और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया. मौत के बाद भी दूसरी डोज लगने का मैसेज देखकर परिजन हैरान रह गए. उन्हें इस बात का डर है कि उनके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया. मृतिका के बेटे योगेश ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. योगेश ने अपनी मृतक मां का दूसरी डोज लगवाने वाला सर्टिफिकेट रद्द कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!