झज्जर में मंत्री संदीप सिंह प्रकरण में हुई महापंचायत, लिए गए ये बड़े फैसले

झज्जर | हरियाणा में जूनियर कोच के साथ मंत्री संदीप सिंह से जुड़ा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. चूंकि पीडि़ता झज्जर के गांव की बेटी है, इसी के चलते यहां की धनखड़ व गुलिया खाप ने 23 जनवरी तक मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी व बर्खास्तगी का अल्टीमेटम सरकार को दे दिया है. रविवार को जब खाप पंचायत द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की अवधि समाप्त हो गई तो गांव डावला में धनखड़ खाप 12 के चबूतरे पर एक सर्व जात सर्व खाप महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से विभिन्न खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित दिल्ली व उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

sandeep singh

करीब तीन घंटे तक चली महापंचायत

करीब तीन घंटे तक चली इस महापंचायत में अनेक वक्ताओं ने जहां अपने सम्बोधन में इस मामले में सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए. वहीं, घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने सुझाव भी दिए. बाद में सभी ने एकमत होकर सरकार को एक बार फिर इस मामले में कुछ दिनों का अल्टीमेटम दिया है.

23 जनवरी तक मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की चेतावनी दी गई और तय किया गया कि यदि तय अवधि में सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो फिर कड़ा फैसला लेने को मजबूर होना पड़ेगा. यह कड़ा फैसला हरियाणा बंद की काल का भी हो सकता है.

कमेटी राष्ट्रपति से करेगी मुलाकात

पंचायत में एक सर्वखाप कमेटी का भी गठन किया गया. यह कमेटी महापंचायत में लिए गए फैसले से अवगत कराने के लिए एक मांग पत्र हरियाणा के राज्यपाल और देश के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी. महा पंचायत में फैसला लिया गया कि मंत्री के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर इस बार गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर ध्वजारोहण नहीं करने दिया जाएगा. फैसले से धनखड़ खाप बारह के प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने अवगत कराया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!