क्रिकेट इतिहास में भारत ने बनाए 2 नए रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को करारी हार का स्वाद चखाते हुए 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को चारों खाने चित कर दिया. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने वो करिश्मा दिखाया जो आज तक दुनिया की कोई भी टीम नहीं दिखा पाई है.

cricket

गिल- कोहली के धमाकेदार शतक

सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए शानदार 116 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

सिराज ने बरपाया कहर

391 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी लहराती हुई गेंदों से श्रीलंका के उपरी क्रम को बिखेर कर रख दिया और पूरी श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई. सिराज ने इस मैच में 32 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले. इस मैच और पूरी सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले विरोट कोहली को Man Of The Match और Series से नवाजा गया.

इंडियन क्रिकेट टीम ने स्थापित किए ये नए रिकॉर्ड

  1. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की. यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
  2. इतना ही नहीं, भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे में 300 से ज्यादा रन से किसी टीम को हराया है. इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास था, जिसने 290 रन के अंतर से आयरलैंड को हराकर जीत हासिल की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!