पाकिस्तान के साथ गोलाबारी में शहीद हुआ झज्जर का लाल, पूरे परिवार में पसरा मातम

 झज्जर । हरियाणा के झज्जर जिले के गांव साल्हावास निवासी नायब सूबेदार रविंद्र कुमार शहीद हो गए हैं. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए हैं. सालावास पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि शहीद के परिवार को सेना के अधिकारियों से शनिवार सुबह इस बारे में जानकारी मिली.

SAHID

 राजौरी जिले में शुक्रवार को पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

शहीद का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाया जाएगा. फिर राजकीय सम्मान के बाद शव पैतृक गांव साल्हावास  में पहुंचेगा. गांव में ही सैनिक सम्मान के साथ सरकारी स्कूल के पास पंचायती भूमि में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ा.रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नायब सूबेदार रविंद्र कुमार पाकिस्तान की फायरिंग में घायल हो गए थे. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा दोपहर 3:30 बजे बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी थी. पाकिस्तान ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर मेल लाइन ऑफ कंट्रोल पर मोर्टर भी दागे.

 2020 में पाकिस्तान ने 3500 से  ज्यादा बार तोड़ा सीजफायर

नए साल में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने की शुरुआत की है पहली घटना थी. इससे पहले 2020 में पाकिस्तान ने 3500 से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा था.इसमें तकरीबन 30 नागरिकों की मौत और 130 व्यक्ति घायल हुए. शुक्रवार को सीजफायर तोड़ते हुए पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में स्थित फॉरवर्ड पोस्ट को निशाना बनाया था. जिसका सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!