झज्जर में स्कूटी सवार दो दोस्तों को वाहन ने मारी टक्कर, छुट्टी पर आए सेना के जवान की मौत

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले के दुजाना गांव में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई. उनमें से एक सैना का जवान था. हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों स्कूटी पर सवार होकर गांव महाराणा से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. सड़क हादसे के बाद अज्ञात चालक मौके से फरार हो गया.

Accident

उधर मामले की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिनका रोहतक पीजीआई में पोस्टमॉर्टम किया गया. सड़क हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है.

स्कूटी से आ रहे थे दोनों

झज्जर के दुजाना गांव निवासी जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात वह दुजाना चौक स्थित कबाड़ की दुकान पर था. इसी बीच उसका भतीजा अजय और पड़ोस का लड़का नरेंद्र कुमार किसी काम से महाराणा के पास चले गए थे. दोनों शुक्रवार रात महाराणा से स्कूटी पर सवार होकर वापस आ रहे थे.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बेरी- बहादुरगढ़ मार्ग पर महाराणा रेलवे फाटक के आगे अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. वहां दोनों को गंभीर चोटें आई. इसकी जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नरेंद्र 7 साल पहले सेना में भर्ती हुए

परिजनों ने बताया कि नरेंद्र भारतीय सेना में तैनात था. वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था. नरेंद्र कुमार करीब 7 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. करीब 3 साल पहले उसकी शादी हुई थी. अब नरेंद्र की एक बेटी (निधि) है. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है.

अजय दो बच्चों का पिता था

परिजनों ने कहा कि अजय उनका ही काम था. उसने एक ट्रैवल एजेंसी ली थी. वह दिल्ली में हवाई टिकट बनाता था. अजय के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा दिवित और छोटी बेटी जीविका है. इस हादसे ने दोनों मासूमों के सिर से पिता का साया छीन लिया.

बयान पर केस दर्ज

दुजाना थाने के जांच अधिकारी एएसआई राम अवतार ने बताया कि मृतक अजय के चाचा जयवीर का बयान दर्ज कर लिया गया है. बयानों के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!