झज्जर में रोहतक जैसी वारदात: अखाड़े में पहलवान को मारी गोली, चरखी दादरी के अस्पताल में तोड़ा दम

झज्जर । झज्जर के अंतिम छोर पर स्थित गांव बहू झोलरी में शुक्रवार शाम पहलवान को गोली मारने का मामला संज्ञान में आया है. घायल अवस्था में है उसे चरखी दादरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही साल्हावास पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके का मुआयना करने के बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

jhajjar murder

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेश कुमार व एसपी राजेश दुग्गल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद साल्हावास था थाना प्रभारी व अन्य पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झाड़ली पुलिस चौकी, साल्हावास थाना प्रभारी, सीआइए झज्जर व डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे खानपुर कलां निवासी विक्रम पुत्र रामनिवास गांव से कुछ दुरी पर खोरड़ा रोड़ पर पेंगा अखाड़े में गया हुआ था. पेनगा अखाड़े में कुछ युवक शराब पी रहे थे,उस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी को लेकर युवकों ने विक्रम को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे चरखी दादरी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इकलौता बेटा था विक्रम

विक्रम के पिता पहले चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत थे. वह सेवानिवृत्त होने के बाद गांव के खोरड़ा मोड़ पर अखाड़ा चलाते थे. विक्रम भी वहां पहलवानी का प्रशिक्षण ले रहे थे. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कुछ लोगों के खिलाफ बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस ने आरोपित के नाम उजागर नहीं किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!