सड़क हादसे में जिंदा जलकर मरी गर्भवती महिला मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर हर कोई रह गया दंग

जींद | हरियाणा में गत 17 मार्च को NH- 152D पर हुए एक दर्दनाक हादसे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बता दें कि जींद के सिवाहा गांव के पास हुए इस हादसे में एक गर्भवती महिला की कार के अंदर जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे सड़क हादसा माना जा रहा था लेकिन जैसे- जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो ऐसी चौंकाने वाली बात सामने आई है जिसे सुनकर हर किसी के पैरों तले से जमीन खिसक गई है. पुलिस पूछताछ में मृतक महिला के पति ने सारा राज उगल दिया है.

Police

क्या था पूरा मामला

गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र 17 मार्च को अपनी गर्भवती पत्नी के साथ सालासर से वापस घर लौट रहा था. दोनों कार से NH-152D पर सफर कर रहे थे. उस समय जितेंद्र ने बताया था कि उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई थी और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से उसकी पत्नी की गाड़ी के अंदर ही जलने से मौत हो गई थी लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहा.

पूरा मामला पढने के लिए- क्लिक करे

हालांकि मृतक महिला के पिता बडाला निवासी सज्जन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी बेटी को साजिश के तहत पूरी प्लानिंग बनाकर मारा गया है और इसे एक हादसे का रूप दिया जा रहा है. उस समय सदर थाना पुलिस ने सज्जन सिंह की शिकायत पर जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया था.

पूरी प्लानिंग के तहत की गई हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि यह हादसा नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है. पुलिस ने जितेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ कारण ऐसे थे जिसकी वजह से उसने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी. प्लानिंग के तहत वह अपनी पत्नी सीमा को सालासर दर्शन के लिए ले गया था.

वापसी के दौरान उसने मौका पाकर गाड़ी में तेल का छिड़काव किया और बदबू न आए, इसके लिए परफ्यूम का स्प्रे भी किया गया. जब सीमा नींद में थी तो पहले उसने गाड़ी को ट्रक में भिड़ाया और फिर गाड़ी को साइड में लगाकर उसमें आग लगा दी. सीमा की साइड की खिड़की हाइवे की रेलिंग से सट गई थी जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल पाई और उसकी गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत हो गई.

इस तरह हुआ खुलासा

इस मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि, गाड़ी के अंदर जलने से महिला की मौत हादसा नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर हैं. इस पूरी प्लानिंग को उसके पति ने रचा था और उसे इस मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!