हरियाणा में NH-152D पर दर्दनाक हादसा, कार के अंदर जिंदा जली गर्भवती महिला

जींद | हरियाणा के जींद जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां NH-152D पर रिट्ज कार में अज्ञात कारणों की वजह से आग लगने से एक गर्भवती महिला जिंदा जल गई. महिला गाड़ी में जलकर पूरी तरह से राख हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. हालांकि गाड़ी में आग किस वजह से लगी है,यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की आपस में टक्कर हुई थी.

Accident New

मिली जानकारी के अनुसार, गांव सिवाहा निवासी जितेंद्र अपनी 25 वर्षीय पत्नी सीमा के साथ बालाजी मंदिर से वापस घर लौट रहा था. सुबह करीब 6 बजे NH-152D पर गांव सिवाहा और धड़ोली के बीच कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग लगते ही सीमा कार में फंस गई और अंदर ही जलकर खाक हो गई.

आग की वजह स्पष्ट नहीं

आग लगने से सीमा की कार के अंदर ही जलकर मौत हो गई जबकि कार चला रहा जितेंद्र पूरी तरह से सुरक्षित है. गाड़ी में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जली हुई कार के पास से ही एक दूसरी गाड़ी का टूटा हुआ बंपर बरामद हुआं है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक महिला सीमा के पति से पूछताछ की जाएगी. कार में आग लगने से उसकी पत्नी अंदर ही जिंदा जल गई और वह पूरी तरह से सुरक्षित है. फिलहाल शक की सूई जितेंद्र की ओर घूम रही है. पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!