हरियाणा से BJP सांसद बृजेन्द्र सिंह का बड़ा बयान, JJP से गठबंधन रहा तो छोड़ देंगे पार्टी

जींद | हिसार लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना पहुंचे, जहां उन्होंने बुडायन गांव में सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण किया. ग्रामीणों द्वारा ओपन जिम, बाल्मीकि व एससी चौपाल सहित कई अन्य मांगों को पूरा करने की बीजेपी सांसद ने मंजूरी दी. इस दौरान उन्होंने गठबंधन सरकार में शामिल JJP को फिर से निशाने पर लिया.

BJP Mla Brijendra Singh

बीजेपी को छोड़ देंगे

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हरियाणा में गठबंधन धर्म निभाने की बात कहने के सवाल पर बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने ये बयान सुना नहीं है लेकिन WhatsApp पर जरूर देखा है. बीजेपी के साथ दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का गठबंधन रहेगा तो हम (बीरेंद्र सिंह परिवार) भाजपा में नहीं रहेंगे.

हम अपनी बात पर कायम

बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को उनके पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने जींद में आयोजित मेरी आवाज़ सुनो कार्यक्रम में खुले मंच से यह बात कही थी कि BJP- JJP गठबंधन रहा तो हम भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ देंगे और आज भी हम अपनी बात पर कायम है. उन्होंने कहा कि जजपा के साथ गठबंधन से बीजेपी को नुकसान के सिवाय कुछ हासिल नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ा है. किसानों और गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, जिसका सीधा फायदा उन्हें मिल रहा है. ऑनलाइन सिस्टम से सरकारी कार्यालयों तक भागदौड़ खत्म हुई है और लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!