हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

जींद | हरियाणा के जींद जिले के उचाना के छातर गांव में शनिवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहाँ शहीद सैनिक सतीश कुमार की बेटी निशा की शादी में सीआरपीएफ की टुकड़ी ने बारात का स्वागत किया. इतना ही नहीं, जो जिम्मेदारियां बेटी की शादी में पिता निभाता है. उन जिम्मेदारियों को निभा कर शादी को यादगार बना दिया.

Jind Shadi

शादी का बदल गया माहौल

शहीद सैनिक की बेटी की शादी में पिता की कमी महसूस ना हो, इसके लिए गांव में सुबह होते ही ग्रुप सेंटर सोनीपत से डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल व अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार व जवान पहुंच गए. शहीद सैनिक के घर में हो रही शादी में सीआरपीएफ जवानों के शरीक होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, तो शादी का माहौल ही बदल गया, हर कोई इस अवसर पर अभीभूत नजर आया

जवानों ने निभाई पिता की जिम्मेदारियां

मिली जानकारी के अनुसार, छातर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सतीश कुमार जम्मू कश्मीर में सिपाही के तौर पर तैनात थे. 20 मार्च 2015 को राज भाग थाना कठुआ जम्मू में वह शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ जवानों को जब शहीद की बेटी निशा की शादी की जानकारी मिली, तो ग्रुप सेंटर सोनीपत ने बेटी की शादी में पिता की सभी भूमिकाओं को निभाने की ठानी. 23 नवंबर को शादी के अवसर पर गांव में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान पहुंच गए और उन्होंने बारात स्वागत से लेकर हर जरूरी रस्म को बखूबी निभाया. अब इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit