हरियाणा की बेटी कुदरत ने UPSC में हासिल की 14वीं रैंक, लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन

जींद | खेल मैदान की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र का जिक्र हो, हरियाणा के छोरे ही नहीं बल्कि छोरियां भी अपनी अद्भुत प्रतिभा की बदौलत देश- दुनिया में अमिट छाप छोड़ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा की एक बेटी ने UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं.

Safeimagekit resized img compressed 1

कुदरत कौर ने किया करिश्मा

जींद जिले की रहने वाली कुदरत कौर ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल की है. शहर के महर्षि विद्या मन्दिर स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुकी कुदरत कौर का भारतीय सेना में यूपीएससी (सीडीएस) परीक्षा में 14वीं रैंक प्राप्त करने पर लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर जिला उपायुक्त इमरान रजा ने उन्हें अपने कार्यकाल में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें

डीसी इमरान रजा ने कहा कि कुदरत कौर की कामयाबी स्वयं के साथ-साथ समस्त लड़कियों की सफलता है जो आगे बढ़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. चाहे वो शिक्षा का रण हो या फिर खेल मैदान की बात हो. लड़कियां आज किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं है.

परिजनों में खुशी का माहौल

जींद जिले के गांव अशरफगढ़ के निशान सिंह की बेटी कुदरत कौर 28 मार्च को ट्रेनिंग के लिए चेन्नई रवाना होगी. बेटी की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है. पिता ने अन्य लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि बेटियों को पढ़ने का अवसर दे. आज बेटियां खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र में बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल कर रही है.

वहीं, इस उपलब्धि पर कुदरत कौर ने कहा कि चुनौतियों से लड़कर खुली आंखों से देखे गए सपनों को साकार करने के लिए हमें सच्ची लगन और मेहनत से काम करना होगा. आप लगातार परिश्रम करेंगे तो वह दिन दूर नहीं, जब सफलता आपके कदम चूमेगी. उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह और शाम 1 घंटा भावातीत ध्यान का अभ्यास करती थी और अपनी एकाग्रता के कारण ही इस उच्च पद को प्राप्त करने में सफल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!