हरियाणा में JJP की 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना, पूर्व CM खट्टर के खिलाफ रहेगी अलग रणनीति

चंडीगढ़ | हरियाणा में BJP से गठबंधन टूटने के बाद अब दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर फोकस कर रही है. कार्यकर्ताओं से मीटिंग्स के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि सूबे की 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी चुनावी रण में उतारे जाएंगे.

jjp

5 सीटों पर ज्यादा फोकस

JJP हिसार, सिरसा, भिवानी, कुरुक्षेत्र और करनाल लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इन सीटों में से करनाल सीट पर पार्टी का विशेष फोकस रहेगा क्योंकि यहां से BJP-JJP गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनावी रण में है. वहीं, इस सीट के जरिए पार्टी राज्य में यह संदेश भी देना चाहती है कि बीजेपी से अब उनका कोई सरोकार नहीं है.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी बैठक में दुष्यंत चौटाला को यही सलाह दी है कि करनाल लोकसभा सीट पर मनोहर लाल खट्टर के सामने मजबूत और बड़े चेहरे को उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए. हालांकि, JJP अभी यह भी देख रही है कि उसकी संभावित सीटों से बीजेपी और कांग्रेस किन प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारती है.

पूर्व डिप्टी सीएम नहीं लडेंगे चुनाव

वहीं, दुष्यंत चौटाला की खुद लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना ना के बराबर जताई जा रही हैं क्योंकि 2 लोकसभा सीटों कुरुक्षेत्र से दिग्विजय चौटाला और हिसार से उनकी माता नैना चौटाला को प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है. ऐसे में दुष्यंत चौटाला पर चुनाव मैनेजमेंट की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर हाल ही में पार्टी ज्वाइन करने वाले पूर्व कांग्रेस विधायक राव बहादुर सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय है.

जीत के इरादे से उतरेगी पार्टी

जजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने के नाते दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की राय जानी है. अधिकतर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राय दी है कि हिसार, सिरसा, भिवानी और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीटों पर जीत के इरादे से चुनावी रण में उतरना जरूरी है. इन सीटों पर मजबूत प्रत्याशी घोषित करने की योजना बनाई गई है. वहीं, दुष्यंत चौटाला का मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस रहेगा क्योंकि गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहने के नाते एक नेता के तौर पर उन्होंने पूरे हरियाणा में अपनी अलग पहचान बनाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!