डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिखाया कुछ ऐसा अंदाज, चौतरफा हों रही हैं तारीफ

जींद। हरियाणा की राजनीति में बहुत ही कम समय में अपना प्रभाव छोड़ चुके डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपनी विनम्रता और सादगी के लिए प्रदेश ही नहीं अपितु देश भर में प्रसिद्ध है. अपने अंदाज से गैरों को भी अपने साथ जोड़ लेने का उनका हुनर ही उन्हें दूसरे सियासतदानों से अलग करता है. कुछ ऐसा ही अंदाज डिप्टी सीएम का शुक्रवार को जींद में देखने को मिला जिसकी हर कोई खुले दिल से तारीफ कर रहा है.

news 6

अलेवा गांव से बुजुर्ग को लें उड़े

जींद में दुष्यंत चौटाला कई परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. यहां से डिप्टी सीएम अलेवा गांव में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस कार्यक्रम के बाद जब वह वापिस लौट रहे थे तो सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम अपनी-अपनी शिकायत लेकर खड़े हुए थे. इसी दौरान गांव घसो खूर्द के रहने वाले एक बुजुर्ग रामस्वरूप भी तमाम जद्दोजहद के बाद अपनी फरियाद लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने पहुंच गए. डिप्टी सीएम ने भी फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग को निराश नहीं किया.

साथ में बैठाकर ले गए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिस अंदाज में बुजुर्ग की फरियाद सुनी, उसकी कल्पना तो बुजुर्ग ने भी नहीं की थी. हुआं यूं कि जैसे ही बुजुर्ग रामस्वरूप ने डिप्टी सीएम के सामने अपना दुःख बयान किया तो तत्काल डिप्टी सीएम बुजुर्ग को हाथ पकड़कर हेलिकॉप्टर की ओर लें जाने लगें.

बुजुर्ग रामस्वरूप कहने लगा कि उसकी बात सुन लो, मगर दुष्यंत ने यह कहते हुए कि चलो ताऊ जी मेरे गैल्या, बतलावैंगे मन मर्जी, हेलीकाप्टर में साथ बैठकै, सुनाइये आपकी अर्जी, उसे हेलीकाप्टर में बिठा ही लिया और यहां से गुरुग्राम की उड़ान भर ली. दुष्यंत चौटाला के इस अंदाज को देखकर वहां हर कोई हैरान रह गया. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को देखकर आज स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की याद ताजा हो गईं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!