भारतीय रेलवे ने लांच किया Credit Card, टिकट बुकिंग पर छूट समेत मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली । भारतीय रेलवे (Indian Railway)अपने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखने के लिए लगातार अनेक प्रयास करता रहता है. अब इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लांच किया है. इसके जरिए आप रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकेंगे. इसके अलावा इस कार्ड के और भी बहुत सारे फायदों का यात्री लाभ उठा सकेंगे. यें क्रेडिट कार्ड रेलवे ने NPCI और BOB फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर लांच किया है.

Railway Station

6 करोड़ से ज्यादा लोग IRCTC से बुक करते हैं टिकट

बता दें कि IRCTC की बेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन 6 करोड़ से ज्यादा लोग ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करते हैं और वे टिकट बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब टिकट बुकिंग के लिए को- ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी आ गया है.

लगातार यात्रा करने वालों को मिलेगा फायदा

IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि IRCTC BOB रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड से खासकर उन यात्रियों को फायदा होगा, जो भारतीय रेलवे में लगातार यात्रा करते रहते हैं. इसे खास तौर पर इसी तरह के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

टिकट बुकिंग पर मिलेंगे Reward Point

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुकिंग कराने पर यात्रियों को Reward Point मिलेंगे. टिकट बुकिंग पर 40 Reward Point मिलेंगे. साथ ही 1% ट्रांजैक्शन शुल्क छूट की भी सुविधा उपलब्ध होगी. कार्ड मिलने के 45 दिन के भीतर एक हजार रुपए की सिंगल खरीदारी करने पर एक हजार Bonus Reward Point मिलेंगे.

नही पड़ेगा एक फीसदी फ्यूल चार्ज

4 Reward Point पर एक IRCTC ट्रेवल प्वाइंट मिलेगा और ये एक ट्रेवल प्वाइंट एक रुपए के बराबर होगा. इस कार्ड के जरिए पेट्रोलपंप पर 500 रुपए से तीन हजार रुपए तक तेल डलवाने पर एक फीसदी फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा. ये छूट हर महीने अधिकतम 100 रुपए की होगी.

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए रेलवे के एग्जीक्यूटिव लाउंज में फ्री एक्सेस की जा सकेगी. हालांकि, यह कंप्लीमेंट्री एक्सेस तीन महीने में अधिकतम चार बार की जा सकेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड पर पहली बार 500 रुपये ज्वाइनिंग फीस ली जाएगी तो वही अगली साल से 300 रुपये एनुअल फीस लगेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!