हरियाणा के इस जिले में बेसहारा लोगों को फ्री में रोजाना खिला रहे भोजन, ऐसे मिली प्रेरणा

जींद | हरियाणा के जींद जिले में एक शख्स द्वारा मां अन्नपूर्णा भोजन घर के नाम से निशुल्क जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. दरअसल, जिंद निवासी विकास द्वारा कुछ समय पहले दुकान के आगे काउंटर लगाकर निशुल्क भोजन खिलाने का कार्य शुरू किया गया था. उसके बाद भोजन घर एक कमरे के रूप में विकसित हो चुका है जहां रोजाना लोग खाना खाने के लिए आते हैं. आकार इतना बड़ा है कि 50 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर उसके अंदर खाना खा सकते हैं. विकास मित्तल इन दिनों अपने भोजन गृह में रोजाना 50 से ज्यादा लोगों को खाना खिलाते हैं. इस काम में उनके सहयोगी गौतम गर्ग भी रहते हैं.

ANNAPURNA Bhoajnalay Jind

ऐसे मिली थी प्रेरणा

डायरेक्टर विकास मित्तल का कहना है कि करीब 7 साल पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर दूसरे देश का वीडियो देखा था. जिसमें दिखाया जा रहा था कि कैसे लोग खाने को फ्रीज में रख देते हैं और फिर बाद में जरूरतमंद लोग उसे खाने के लिए ले जाते हैं. इसी तर्ज पर उन्होंने शहर में अपनी दुकान के सामने इसकी शुरुआत की लेकिन यह ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई.

इसके बाद, मित्तल ने खाने का सिलसिला नहीं रोका और प्रण लिया कि क्यों न ऐसा किया जाए कि ताजा भोजन की व्यवस्था कर जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को खिलाया जाए. उनका मानना ​​है कि दिन में तो जरूरतमंद और बेसहारा लोग इधर-उधर से खाने का इंतजाम कर लेते हैं लेकिन शाम को उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले सात सालों से वह समाज के लिए इस प्रकार की सेवा में लगे हुए हैं.

शहर के बीचोबीच किया गया निर्माण

विकास मित्तल का कहना है कि शहर के बीचो- बीच स्थित शहर के हुडा मैदान में मां अन्नपूर्णा मुफ्त भोजन गृह का निर्माण किया गया है. यह घर पूरी तरह टीन और लोहे की चादर से बना है. शाम करीब छह बजे से इसमें फीडिंग शुरू कर दी जाती है. उसके बाद, जब तक जरूरतमंद खाना खाकर नहीं जाता तब तक खाना खिलाना जारी रहता है. मित्तल बताते हैं कि गर्मी हो या सर्दी दोनों मौसम में यह इसी तरह खुला रहता है और खाना खिलाया जाता है.

विकास मित्तल ने कहा कि अन्नपूर्णा नि:शुल्क भोजन गृह में पिछले सात साल से शाम को ही भोजन दिया जाता है. शहर के कई दानी इस समाज सेवा में अपना बलिदान देते हैं. अगर इसी तरह सहयोग जारी रहा तो जल्द ही यह प्रक्रिया दिन में भी शुरू कर दी जाएगी ताकि दिन में भी जरूरतमंद लोग भोजन कर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!