हरियाणा को मिली अयोध्या धाम तक सीधी रेल सेवा की सौगात, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जींद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. नई साल के आगमन पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जींद जिले के यात्रियों को अयोध्या और बनारस तक सीधी रेलसेवा का तोहफा दिया है. रेलवे ने पश्चिम बंगाल के मालदा से चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) का बठिंडा तक विस्तार कर दिया है. अब ये ट्रेन दिल्ली से जींद के रास्ते बठिंडा का सफर तय करेगी. इस ट्रेन का जींद में ठहराव होने से लोगों का अयोध्या का सफर आसान हो जाएगा.

Indian Railway

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

पश्चिम बंगाल के मालदा से चलकर पंजाब के भटिंडा तक सफर करने वाली इस ट्रेन का हरियाणा में सोनीपत, गोहाना, जींद, नरवाना और टोहाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव रहेगा. इस ट्रेन के संचालन से लोगों को अयोध्या और बनारस जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि पहले यह ट्रेन मालदा से केवल दिल्ली तक ही चलती थी लेकिन अब विस्तार होने के बाद बठिंडा तक सफर करेगी. दिल्ली से रवाना होकर हरियाणा के रास्ते पंजाब के भटिंडा तक चलने वाली इस ट्रेन का हरियाणा के रेलयात्रियों को भी खासा फायदा पहुंचेगा. उन्हें अयोध्या और बनारस के लिए सीधी रेलसेवा का लाभ मिलेगा तो वहीं दिल्ली आवागमन के लिए भी एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी.

फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन (Farakka Express Train) का भटिंडा तक विस्तार होने पर जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम व बनारस के लिये सीधी रेलसेवा शुरू होने से जनता को धार्मिक स्थल के दर्शन का लाभ मिलेगा तो वहीं व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. बठिंडा से नरवाना, जींद, गोहाना, सोनीपत के रास्ते दिल्ली के लिए यह पहली ट्रेन होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!