हरियाणा में 72 घंटे के अंदर गेहूं की खरीद के दावे हवा हवाई, अधिकारियों ने दिया ये जवाब

जींद | हरियाणा में 10 अप्रैल के पहले दिन गेहूं की खरीद शुरू हुई थी. दूसरी तरफ जींद जिले की बात करें तो इस दिन जिले भर में 3,48,850 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई. शुक्रवार तक गेहूं की इस खरीद को 96 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी किसान के खाते में एक रुपया भी जमा नहीं हुआ है. इसका मुख्य कारण गेहूं खरीद के बाद उठान का टेंडर नहीं होना है. इससे गोदाम में समय पर गेहूं नहीं पहुंचा और सभी किसानों का भुगतान अटक गया.

SAD KISAN

लिफ्टिंग का काम हुआ शुरू

जींद में शुक्रवार तक 23,16,490 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. इसमें से नाममात्र की राशि ही जुटाई जा सकी. इससे 2,50,450 क्विंटल गेहूं का उठाव हुआ. व्यापारियों ने दो दिन पहले बाजार में उठान कराने पहुंचे एसडीएम से भी गुहार लगाई थी. जिसके बाद, अगले ही दिन टेंडर अलॉट होने के बाद लिफ्टिंग का काम शुरू हो गया.

पहले दिन करीब 50 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव हुआ जबकि गुरुवार व शुक्रवार को उठान की गति और बढ़ गई. यह 2.50 लाख क्विंटल को पार कर गया. पिछले दो दिनों तक उठाव नहीं होने से कई अनाज मंडियों में 80 फीसदी जगह गेहूं से भर गई थी लेकिन अब मंडी में स्थिति सामान्य होने लगी है.

आढ़तियों के मुताबिक, अब न तो गेहूं में नमी की मात्रा अधिक है. इससे गेहूं की आवक प्रतिदिन बढ़ रही है. यदि इसी तरह उठान होता रहा तो एजेंसियां ​​उठा लेंगी और समय से गोदामों में पहुंच जाएंगी. इसके बाद, 72 घंटे के अंदर किसानों को गेहूं का भुगतान भी कर दिया जाएगा.

करनाल में किसान ने सुनाया दर्द

8 अप्रैल को अपनी उपज बेचने के बावजूद किसान बहादुर सिंह अभी भी भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. वह आढ़ती के चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सिंह ने कहा कि सरकार का दावा है कि खरीद के 48- 72 घंटों के भीतर किसानों का भुगतान उनके खातों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा लेकिन छह दिन बीत चुके हैं और मुझे कोई भुगतान नहीं मिला है. हालांकि, बहादुर का मामला अकेला नहीं है कई किसान इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं.

अधिकारी ने कही ये बात

जिले में उपार्जित गेहूं के भुगतान में देरी का मुख्य कारण टेंडर में देरी है. अब उठान शुरू हो गया है और जोरों पर है. अब जल्द ही किसानों को गेहूं के पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा. इसे लेकर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. अब सभी मंडियों में गेहूं की उठान सुचारू रूप से चल रही है- निशांत राठी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, जींद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!