हरियाणा में हाईटेक होगी स्वास्थ्य व्यवस्थाए, अब PHC पर भी मिलेगी ये सब सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा में अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इस दिशा में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने PHC स्तर पर भी ECG की सुविधा मुहैया कराने के आदेश जारी किए हैं. विज ने कहा कि ग्रामीण स्तर के सभी हेल्थ सेंटरों पर ECG की सुविधा मुहैया कराने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. ग्रामीण स्तर पर ECG की सुविधा उपलब्ध होने से मरीज के प्राथमिक लक्षणों का वहीं पर ही पता लगाया जा सकेगा.

anil vij 2

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि WHO के दिशा- निर्देशों के अनुसार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक अध्ययन कराया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कहां और कितनी क्षमता की स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है. इसका जिम्मा एक कंपनी को सौंपा गया है, जो सरकार को एक रिपोर्ट तैयार करके देगी.

शहर आने की नहीं पड़ेगी जरूरत

अनिल विज ने बताया कि अभी CHC स्तर पर ही ECG की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अब PHC स्तर पर भी सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को शहर में भटकने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ह्रदय रोगियों की प्रत्येक तरह की जांच के लिए अब ग्रामीण स्तर पर ECG की सुविधा उपलब्ध होगी.

ऐसे में इन मरीजों को जांच के लिए शहर या फिर दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा. हमारा प्रयास है कि हमारे अपने ही राज्य में सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि मरीजों को परेशानी न झेलनी पड़े.

अस्पतालों में कैथलैब बनाने की योजना

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में हरियाणा में 4 कैथलैब है. हमारी योजना है कि प्रदेश के और अस्पतालों में भी नई कैथलैब स्थापित की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारे पास PGI और एम्स जैसे संस्थान कई शहरों में है लेकिन हमारी कोशिश है कि छोटे शहरों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक किया जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!