हरियाणा से दिल्ली, भटिंडा सहित कई जगहों पर आवाजाही होगी आसान; इन ट्रेनों में बढ़ाई गई अनारक्षित डिब्बों की संख्या

जींद | भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यात्रियों को अतिरिक्त भीड़- भाड़ से निजात दिलाने के लिए कई सुपरफास्ट ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रहीं हैं, ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो सकें.

Indian Railway Train

इन ट्रेनों में बढ़ी डिब्बों की संख्या

रेलवे ने शुरूआत में ट्रायल के तौर पर श्रीगंगानगर- दिल्ली इंटरसिटी और जयपुर- दिल्ली- भटिंडा सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि कई अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों में भी डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्यालय में प्रपोजल भेजा हुआ है. जैसे ही मंजूरी मिलती है, इस दिशा में प्रकिया शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज ने जींद से मथुरा जाने वाली बस का संचालन समय बदला, अब ये होगी नई टाइमिंग

डेली पैसेंजर को मिलेगी राहत

बता दें कि दिल्ली- भटिंडा रेलवे लाइन पर प्रतिदिन 15 से ज्यादा सुपरफास्ट ट्रेनें अप- डाउन करती है. इनमें से कई लंबी दूरी की ट्रेनें है, जो उत्तर से दक्षिण भारत तक सफर तय करती है. इन ट्रेनों में नरवाना, उचाना, जींद और जुलाना स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री आवाजाही करते हैं.

इन जगहों से हजारों की संख्या में यात्री बहादुरगढ़, दिल्ली, रोहतक, लुधियाना, भटिंडा तक व्यापार के सिलसिले में आवाजाही करते हैं. ऐसे में इन सुपरफास्ट ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ने से इन डेली पैसेंजर्स को बड़ी राहत पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा रोडवेज ने जींद से मथुरा जाने वाली बस का संचालन समय बदला, अब ये होगी नई टाइमिंग

यात्रियों को सीट होगी मुहैया

फिलहाल, रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच सफर करने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में 2 अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाई गई है जबकि दिल्ली कैंट- भटिंडा सुपरफास्ट ट्रेन में एक थर्ड एसी और एक आरक्षित कोच की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की है. रेलवे जंक्शन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सीट मुहैया होगी और वे आरामदायक तरीके से अपने सफर को पूरा कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!